Britain: सीरियल किलर बनी नर्स, अस्पताल में कर देती थी शिशुओं की हत्या...जानिए कैसे देती थी घटना को अंजाम?

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। अस्पताल में नर्सों का काम मरीजों की सेवा करना और उनकी देखभाल करना है। लेकिन आपको एक ऐसी नर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अस्पताल में पैदा होने वाले हर नवजात को मार देती थी। वह ये काम इतनी सफाई से करती थी कि कोई भी उसकी हरकत का अंदाजा नहीं लगा पाता था।

मामला ब्रिटेन का है,  एक अस्पताल की नर्स को शुक्रवार को सात शिशुओं की हत्या करने और छह अन्य शिशुओं की हत्या की कोशिश करने का दोषी पाया गया। लूसी लेटबी (33) पर आरोप है कि वर्ष 2015 से 2016 के बीच उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में ‘काउंटेस ऑफ चेस्टर’ अस्पताल में काम करने के दौरान उसने पांच शिशुओं (बालक) और दो बालिका शिशुओं की हत्या कर दी थी, जबकि छह अन्य शिशुओं की हत्या करने की कोशिश की।

 उसपर आरोप है कि उसने रक्त प्रवाह में हवा पहुंचाने, ‘नैसोगैस्ट्रिक ट्यूब’ के माध्यम से उनके पेटों में हवा और दूध पहुंचाने समेत विभिन्न तरीकों से इन नवजात शिशुओं को जान-बूझकर नुकसान पहुंचाया।

 उस पर यह भी आरोप है कि उसने शिराओं के माध्यम से दिये जाने वाले पोषण में इंसुलिन मिलाया जिसने शिशुओं के शरीर में जहर का काम किया तथा सांस वाली नलियों में छेड़छाड़ की। हालांकि, नर्स ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

ये भी पढें:- गोपनीय दस्तावेज मामले में Imran Khan के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

संबंधित समाचार