मेरठ के वेदांत अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला?
मेरठ। मेरठ के वेदांत अस्पताल का लाइसेंस स्वास्थ्य विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मरीजों के भर्ती पर रोक लगा दी है। अस्पताल में एक नवजात शिशु के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि वेदांत अस्पताल में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की हालत बिगड़ने पर गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि जानी ब्लाक के बबलू का नवजात बच्चा बहुत बीमार था। वेदांत अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी इलाज के दौरान बहुत लापरवाही बरती गई। यह देखकर बबलू ने शिकायत की।
शिकायत पर सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर को जांच के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया, जांच में बच्चे को अस्पताल में सही देखभाल नहीं मिली है। बच्चे को वहाँ से एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जांच पूरी होने तक अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद सही रिपोर्ट के अनुसार कार्य किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मेरठ: ठेकेदार ने अपने दोस्तों संग मजदूर की पत्नी के साथ किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चार दिन तक की दरिंदगी
