Leagues Cup : इंटर मियामी ने लीग्स कप फाइनल में नैशविले को हराया, लियोनेल मेस्सी दागा गोल
नैशविले। लियोनेल मेस्सी ने नियमित समय में गोल करके टीम को बढ़त दिलाने के बाद पेनल्टी शूटआउट में पहले शॉट को गोल में बदला जिससे इंटर मियामी ने लीग्स कप फुटबॉल फाइनल में नैशविले एससी को पेनल्टी शूटआउट में 10-9 से हराया। मेस्सी ने मैच के 23वें मिनट में टीम को बढ़त दिला दी। इंटर मियामी से जुड़ने के बाद से यह सात मैचों में उनका 10वां गोल है।
🏆 @InterMiamiCF are your #LeaguesCup2023 champions! 🎉 pic.twitter.com/jptXqLAJpv
— Leagues Cup (@LeaguesCup) August 20, 2023
मेस्सी ने टीम के साथी खिलाड़ी रोबर्ट टेलर से पास मिलने के बाद नैशविले के डिफेंडर वाल्कर जिम्मेरमान को छकाते हुए पेनल्टी बॉक्स के बाहर से गेंद को गोल पोस्ट की बायीं ओर मारा, जिसे रोकने का गोलकीपर के पास कोई मौका नहीं था। मेस्सी ने मैच के 71वें मिनट में भी ऐसा ही मौका बनाया था लेकिन गेंद के गोल पोस्ट से टकराने के कारण वह चूक गये। नियमित और अतिरिक्त समय में स्कोर 1-1 की बराबरी पर छूटने के बाद मेस्सी ने पेनल्टी शूटआउट में टीम के पहले प्रयास को गोल में बदला। इंटर मियामी की टीम पहली बार लीग्स कप की चैंपियन बनी है।
✅ A place in @TheChampions Round of 1️⃣6️⃣ is the reward for #LeaguesCup2023 champs @InterMiamiCF ➡️ pic.twitter.com/DqaxyVhR5R
— Leagues Cup (@LeaguesCup) August 20, 2023
एमबापे की मौजूदगी के बाद भी टौलूज ने पीएसजी को बराबरी पर रोका
पेरिस। किलियन एमबापे की मौजूदगी भी पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को खराब प्रदर्शन से नहीं बचा सकी और गत चैंपियन ने फ्रेंच लीग फुटबॉल में टौलूज के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। एमबापे टीम की शुरुआती एकादश में शामिल नहीं थे। वह 51वें मिनट में ली कांग की जगह मैदान पर उतरे। फ्रांस के इस अनुभवी स्ट्राइकर ने 62वें मिनट में रासमस निकोलाइसेन के फाउल के बाद पेनल्टी को गोल में बदल कर पीएसजी को बढ़त दिला दी।
पीएसजी को इसके बाद अपनी बढ़त को बड़ा करने के कई मौके मिले लेकिन टीम हर बार चूक गयी । पीएसजी के लचर खेल का फायदा टोलूज को मैच के 87वें मिनट में मिला। अशरफ हकीमी ने मोरक्को के विंगर जकारिया अबौखलाल ने 87वें में मैदान पर टक्कर मार कर गिरा दिया। अबौखलाल ने पेनल्टी स्पॉट से गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। लीग के अन्य मैच में मोंटपेलियर ने लियोन को 4-1 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनायी। लियोन की यह दो मैचों में लगातार दूसरी हार है।
ये भी पढ़ें : Western & Southern Open : अल्कराज के सामने फाइनल में जोकोविच की चुनौती, महिलाओं में खिताब के लिए गॉफ का सामना मुचोवा से
