Gadar 2 : सनी देओल को बड़ा झटका, मुंबई वाला बंगला होगा नीलाम, नहीं चुकाया 56 करोड़ रुपए का लोन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' थिएटर्स में धमाल मचा रही है। हर दिन फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। लेकिन, दूसरी तरफ सनी देओल की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। सनी की एक प्रॉपर्टी पर नीलामी का खतरा मंडरा रहा है। सनी ने बैंक से लोन लिया था, जिसकी रिकवरी के लिए बैंक उनके विला को नीलाम करने का विज्ञापन निकाल चुका है। ये बंगला उन्होंने 56 करोड़ रुपए के लोन के बदले गिरवी रखा था।

बैंक ऑफ बड़ौदा के विज्ञापन के अनुसार सनी देओल ने लोन के बदले जुहू की प्रॉपर्टी 'सनी विला' गिरवी रखा था। इसके बदले सनी देओल को बैंक का करीब 56 करोड़ का लोन चुकाना था। जो अभी तक नहीं चुकाया गया हैं। ये लोन और इसपर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ने इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया है। बैंक का विज्ञापन बताता है कि 'सनी विला' की नीलामी 25 सितंबर को होगी। 

ये भी पढ़ें : Kajol-Kriti Sanon की फिल्म दो पत्ती की शूटिंग शुरू, कनिका की कथा पिक्चर्स कर रही निर्माण

संबंधित समाचार