ऋषिकेश: बारिश के चलते नीलकंठ मार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। ऋषिकेश में नीलकंठ मार्ग के खैर-खाल पर सोमवार को दोबारा भारी भूस्खलन हो गया है। इसका चलते गरुड़ चट्टी पर नीलकंठ की आवाजाही पर रोक लग गई है। बीन नदी में पानी का बहाव अभी भी तेज बना हुआ है, जिससे आवागमन बंद है।

प्रदेशभर मैं बारिश के चलते भूस्खलन खतरा बढ़ जाता है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 10 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।  आम जनता से अपील की जा रही है कि जो जहां है वहीं रहे और ज्यादा जरूरी होने पर ही यात्रा की योजना बनायें। क्योंकि बारिश के चलते हाईवे बार-बार बाधित हो रहे हैं और हादसे की संख्या भी बढ़ रही है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: इन 10 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की आशंका

 

संबंधित समाचार