बरेली: ट्रक का तिरपाल बांधते समय गिरकर चालक की मौत, महाराष्ट्र से डेलापीर मंडी लेकर आया था अनार
बरेली, अमृत विचार। महाराष्ट्र से ट्रक में अनार लेकर आया ट्रक चालक ट्रक खाली कराने के बाद उसका तिरपाल बाध रहा था। इस दौरान पैर फिसलने के काऱण वह गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल जाते समय उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मध्य प्रदेश के मुरैना के थाना नेपरी के गांव केतारस का रहने वाला सोनेलाल का 26 वर्षीय बेटा भोला ट्रक ड्राइवर था। बीती रात वह महाराष्ट्र से अनार लेकर बरेली डेलापीर मंडी आया था। उनके साथ उसके साथी ट्रक चालक बबलू व एक हैल्पर भी था। अनार उतारने के बाद वह ट्रक के ऊपर खड़े होकर तिरपाल बॉध रहा था। इस दौरान भोला का पैर फिसल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल जाते समय उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भोला भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मां का नाम बैकुंठी है। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बंदरों के डर से तीसरी मंजिल से गिरकर सराफा कारीगर की मौत
