छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटबेड़ा गांव में जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि माओवादियों की पलटन संख्या 16 के प्रभारी मलेश, कमांडर विमला, कमांडर दीपक और अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर नारायणपुर डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल के जवान आज सुबह नौ बजे जब भटबेड़ा गांव के जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से एक वर्दीधारी नक्सली का शव, एक .315 बोर राइफल और एक 12 बोर राइफल बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबल को नुकसान नहीं पहुंचा। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें- यासीन मलिक की पत्नी को प्रधानमंत्री का सलाहकार बनाना पाकिस्तान का आंतरिक मामला: उमर अब्दुल्ला