गोंडा : आम्बेडकर प्रतिमा पर फेंका कीचड़, गांव में तनाव - पुलिस तैनात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भदुआ तरहर गांव में सोमवार की शाम को किसी शरारती तत्व ने बाबा साहब डॉक्टर  भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर कीचड़‌ फेंक दिया। प्रतिमा पर कीचड़ देख गांव में हड़कंप मच गया और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इसकी सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे खेल खेल में एक दूसरे पर कीचड़‌ फेंक रहे थे इसी दौरान कीचड़ के कुछ अंश प्रतिमा पर जा गिरे। ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिमा की सफाई करा दी गयी है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। फिलहाल गांव में ऐतिहात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गयी है और घटना की जांच कराई जा रही है। 

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भदुआ तरहर गांव में  स्थापित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर सोमवार की देर शाम कीचड़ फेंके जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जांच में पता चला कि सोमवार को गुड़िया का त्योहार था। इस त्योहार में बच्चे आपस में एक दूसरे पर कीचड़‌ फेंक रहे थे। इसी दौरान कीचड़ को कुछ अंश प्रतिमा पर जा पड़े थे। ग्रामीणों को सहयोग से प्रतिमा की सफाई करा दी गयी है। प्रतिमा पूरी तरह से सुरक्षित है और कहीं कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ऐतिहात को तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और घटना की जांच करायी जा रही है।

ये भी पढ़ें -Gonda Police Transfer : तीन सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 42 की तैनाती में फेरबदल

संबंधित समाचार