प्रतापगढ़ : शहीद नायब सूबेदार का आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर, गांव में होगा अंतिम संस्कार
प्रतापगढ़, अमृत विचार। लेह-लद्दाख जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान प्रतापगढ़ निवासी नायब सूबेदार लालजी यादव शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर आज मंगलवार को चंडीगढ़ से विमान से प्रयागराज, वहां से सड़क के रास्ते सदर के डगैता बहलोलपुर लाया जाएगा। राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के पास स्थित बहलोलपुर निवासी लालजी यादव (44) 1997 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता स्व.साधु राम यादव रेलवे में थे और मां स्व.प्रभा यादव गृहणी थीं। भाई पंचायत सहायक शिवसागर यादव के पास रविवार रात भाई के निधन होने की सूचना लेह से फोन से मिली। बताया कि हृदयाघात से निधन हो गया। लाल जी के दोनों पुत्र शिवम यादव और सत्यम यादव अपने पिता की तरह ही सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं। अचानक लालजी के निधन की सूचना मिलने पर पत्नी अनीता यादव समेत परिजन व गांव के लोग गमगीन हो गए। प्रधान शिव बहादुर यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया।
.jpg)
सांसद के भाई दिनेश गुप्ता,सदर विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार मौर्य,विजय कुमार मौर्य,दिनेश सिंह डगैता,प्रज्ञा कुमार सिंह, आशीष मौर्य पिंटू,सुनील प्रभाकर,बीडीसी सुजीत सिंह,चौकी इंचार्ज रज्जन राव समेत बड़ी संख्या में लोग शहीद के घर पहुंचे। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे रहे हैं।ग्राम प्रधान शिव बहादुर यादव ने बताया कि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा,सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। एसडीएम सदर उदयभान सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार स्थल को तैयार करा दिया गया है। प्रशासन परिवार के सम्पर्क में है।
ये भी पढ़ें -Chandrayaan 3 : कल होगी चन्द्रमा पर लैंडिंग, लाइव प्रसारण दिखाने के स्कूलों को निर्देश जारी
