निजी इस्पात संयंत्र में हादसा, एक कर्मचारी की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई । पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोतरारोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के पतरापाली स्थित इस्पात कारखाने में हुए हादसे में लोडर ऑपरेटर चीनी लाल पटेल (52) की मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस्पात कारखाने में आज तड़के लगभग चार बजे स्टील मेल्टिंग शॉप के फरनेस में अचानक लावा (स्लैग) गिरने से पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि जिंदल प्रबंधन ने हादसे पर दुख जताया है तथा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- ISRO ने 70 किलोमीटर की ऊंचाई से लैंडर कैमरे से ली गई तस्वीरें की जारी