रामपुर डिपो की रोडवेज बस से डीजल चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए घटना को किस तरह दिया अंजाम
रामपुर, अमृत विचार। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रोडवेज वर्कशाप में कर्मचारियों द्वारा डीजल चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में जांच बैठा दी है।
रामपुर डिपो की रोडवेज बस से डीजल चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए घटना को किस तरह दिया अंजाम pic.twitter.com/anAYNX7y82
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 23, 2023
बुधवार देर रात रोडवेज वर्कशाप में खड़ी बसों से डीजल निकालने का एक वीडियो वायरल हुआ। हंगामा कटते ही दो लोग मौके से रफूचक्कर हो गए। वर्कशाप में तैनात कर्मचारी ने उसको पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन एक बाइक पर और जबकि दूसरा बैग में बोतल रखकर फरार हो गया।
वर्कशाप में खड़ी बसों से डीजल चोरी के मामले की सूचना आनन फानन में विभागीय अफसरों को दी। इस मामले में एआरएम दीपचंद जैन ने बताया कि मामले की जांच अकाउंटेंट द्वारा करवाई जा रही है। जांच पूर्ण होने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने का अधिक ख़तरा, एएफएसी ने वसंत ऋतु आने पर दी चेतावनी
