World Athletics Championships : कार्स्टन वारहोम की खिताबी हैट्रिक, पोल वॉल्ट के खिलाड़ियों ने फिर साझा किया स्वर्ण
बुडापेस्ट। विश्व में बाधा दौड़ के सबसे तेज धावक कार्स्टन वारहोम ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिताबी हैट्रिक पूरी की। जबकि पोल वॉल्ट में शीर्ष पर रहने वाले दोनों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक साझा करके टोक्यो ओलंपिक की यादें ताजा की। नॉर्वे के वारहोम ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 46.89 सेकंड का समय लेकर विश्व चैंपियनशिप में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद उन्होंने हमेशा की तरह वाइकिंग हॉर्न बचाकर जीत का जश्न मनाया।
The Viking reigns supreme!
— World Athletics (@WorldAthletics) August 24, 2023
Karsten Warholm wins record third #WorldAthleticsChamps 400m hurdles title in Budapest.
उन्होंने ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह के रजत पदक विजेता क्यारोन मैकमास्टर को तीन कदम और .45 सेकंड से पीछे छोड़ा। इससे पहले अमेरिका की पोल वॉल्टर्स केटी मून और ऑस्ट्रेलिया की नीना कैनेडी ने टाई ब्रेकर में कूद लगाने की बजाय स्वर्ण पदक साझा करने का फैसला किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने 4.95 मीटर के तीन प्रयासों में असफल रहने के बाद यह फैसला किया।
A shared gold medal 🏅
— World Athletics (@WorldAthletics) August 23, 2023
The women's 400m 🏃♀️@kwarholm strikes back 🏃
And @joshk97 😍
Watch the bits of Day 5 that you don't want to miss for free on Inside Track.
कैनेडी ने कहा, हम लंबे समय से मित्र हैं, इसलिए यह खास है। टोक्यो ओलंपिक में मुताज़ बार्शिम (कतर) और जियानमार्को ताम्बरी (इटली) ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक साझा करने का फैसला करके खेल भावना का परिचय दिया था जिसकी विश्व चैंपियनशिप में पुनरावृति हुई। ब्रिटेन के जोश केर ने नॉर्वे के खिताब के प्रबल दावेदार जैकब इंगेब्रिग्त्सेन को पीछे छोड़ कर पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ जीती।
ये भी पढ़ें : The US Open : 'परिवार के साथ पल बिताने को लेकर उत्साहित हूं', अमेरिकी ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे जॉन इस्नर
