स्मृति इरानी पर अजय राय ने कसा तंज, कहा- गांधी परिवार का रिस्ता अमेठी से है पुराना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुसाफिरखाना/अमेठी। गुरुवार को वाराणसी से लखनऊ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पदभार ग्रहण करने जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय का कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा के नेतृत्व में बरना मोड़ के पास हाइवे पर फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। एकत्रित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने अजय राय को पुष्प देकर स्वागत व सम्मान किया तथा अध्यक्ष पद की बधाई भी दी।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की कांग्रेस पार्टी व‌ राहुल गांधी का अमेठी से रिश्ता कई पीढ़ियों का है कोई राजनीतिक रिश्ता नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता की मांग है राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें। अबकी बार अमेठी की जनता राहुल गाँधी को भारी बहुमत से चुनाव जीता कर लोकसभा भेजेगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति इरानी के 13 रूपए किलों चीनी के बयान पर भी तंज कसा।

इस मौके पर प्रदीप सिंघल, राजकुमार यादव,गोविंद लाल ओझा,राजू ओझा,कुलवंत सिंह,हनुमन्त विश्वकर्मा,दिलीप सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी,सोशल मीडिया प्रशांत दूबे,अरविंद चतुर्वेदी, राहुल गुप्ता, सत्यम शुक्ला, राम मिलन यादव, धर्मेन्द्र सिंह, गुलफाम हुसैन, उमंग तिवारी, आशीष यादव, विकास यादव,नवनीत, पूजा शुक्ला, रमाकांती, कय्यूम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद: दरोगा से अभद्रता करने पर खनन माफिया व भाजयुमो नेता समेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार