फर्रुखाबाद: दरोगा से अभद्रता करने पर खनन माफिया व भाजयुमो नेता समेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद: दरोगा से अभद्रता करने पर खनन माफिया व भाजयुमो नेता समेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। दरोगा से अभद्रता करने पर खनन माफिया व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सहित 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह  ने दर्ज कराई है। पुलिस इन सभी की तलाश में छापे मारी कर रही है। थाना कादरी गेट की आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह नें बुधवार रात पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एफआईआर दर्ज करायी।

जिसमे कहा कि 20 अगस्त की रात 12 बजे वह गश्त पर थ| थानें में सूचना मिली कि बेबर रोड़ पर विवाद और फायरिंग हुई है। गोली चलने की सूचना पर वह चीता मोबाइल के साथ मौके पर पहुंचे। पीछे से प्रभारी निरीक्षक भी आ गये। पुलिस पूछताछ कर रही थी। 

आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर पुत्र ग्रीश चन्द्र निवासी चिलसरा शमसाबाद हाल पता नरायनपुर कादरी गेट अपने साथी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर पुत्र रघुपाल निवासी भुवनपुर ताजपुर अमृतपुर, मनु चतुर्वदी पुत्र विमल निवासी नेकपुर चौरासी, अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी पुत्र रुपेश मिश्रा निवासी विजाधरपुर फतेहगढ़ व 8-10 अज्ञात के साथ मौजूद था। 

प्रभारी निरीक्षक जाँच करनें आगे चले गये। तभी दारोगा नें कहा की झूठी सूचना को सत्य बनाने का प्रयास क्यों कर रहे हो तो सभी नें मिलकर चौकी इंचार्ज सुरजीत व सिपाहियों को घेर लिया। 

आरोपियों नें अभद्रता की। गाली-गलौज जान से मारनें की धमकी दी, और सड़क जाम करनें का प्रयास किया। सरकारी कार्य में बाधा पैदा की। खनन माफिया सचिन ठाकुर नें कहा तुम मुझे जानते नहीं हो और शोर शराबा करनें लगे। जिससे आम जनता में भय व्याप्त हो गया।

सचिन ठाकुर व उसके साथी अवैध खनन का कार्य करते है। सचिन ठाकुर पर कई मुकदमें दर्ज हैं। दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व में सचिन नें एक तहसीलदार को धमकी दी थी। जिसमें वह जेल गया था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। घटना के समय सिपाहियों नें वीडियो ग्राफी भी की जिसमे सभी सुनाई  और दिखायी दे रहा है। 

पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 504, 506, 186, 336, 353 व आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमें में नामजद होनें पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर पर पार्टी स्तर से भी कार्यवाही की जा सकती है।

आखिर तीन दिन मामला क्यों दवाएं रही पुलिस
दारोगा नें दर्ज एफआईआर में घटना को 20 अगस्त की रात का बताया है। उसके बाद भी कार्यवाही के लिए कतराती रही। मामला प्रेस के संज्ञान में आनें पर अधिकारियों नें कार्रवाई के आदेश दिये।

आरोपियों के घर पुलिस नें मारी दबिश
दारोगा के साथ अभद्रता में नामजद आरोपियों के घर पुलिस नें बीती रात दबिश भी दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में तेजी से जुट गयी है।

यह भी पढ़ें;-मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन कर सुनी लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए निर्देश