बांदा : पहले दौड़ाया, फिर घर में घुसकर युवक को गोली से उड़ा दिया

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बांदा, अमृत विचार। तमंचा लेकर घर के बाहर घूम रहे युवक को गांव के लोगों ने दौड़ा लिया। युवक अपना बचाव करते हुए अपने घर घुस आया। पीछे से ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और तमंचे से गोली मार दी। बारी-बारी से चार फायर झोंके गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के अलावा डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव निवासी बालकरण पटेल उर्फ बाबूजी (40) पुत्र हीरालाल पटेल बुधवार की रात करीब आठ बजे तमंचा लेकर घर से घूमने की बात कहकर निकल गया था। रात करीब 10 बजे अज्ञात लोगों ने उसे दौड़ा लिया। वह जान बचाकर घर में घुस आया। पीछे से ग्रामीण भी उसके आंगन में पहुंच और तमंचे से फायर झोंक दिया। इसके बाद तीन और फायर झोंके गए। चार गोलियां लग जाने के बाद बालकरण की मौके पर ही मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर कमरे में सो रही मृतक की पत्नी संतोषिया की नींद खुल गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

मृतक की पत्नी संतोषिया ने बताया कि उसके एक बेटी और एक बेटा है। बेटा संदीप चंडीगढ़ में रहकर काम करता है। जबकि बेटी नीलम की शादी हो चुकी है। सीओ बबेरू राकेश सिंह का कहना है कि अज्ञात लोगों ने बालकरण की गोली मारकर हत्या की है। हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। बताया कि चचेरे भाई प्रेमनारायण की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें -संभल: मोटर पार्ट्स व सब्जी की दुकान से चुराया हजारों का सामान, सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का किया प्रयास

संबंधित समाचार