थरवई कांड : पीड़िता किशोरी का कोर्ट में दर्ज हुआ बयान
थरवई/प्रयागराज, अमृत विचार। थरवई थानाक्षेत्र के हेतापट्टी बाजार में बीते दिनो सर्राफ कारोबारी के घर हुई डकैती और हत्या के मामले में नातिन के साथ हुये गैंगरेप की रिपोर्ट पहले ही आ चुकी थी। जिससे यह खुलासा हुआ था कि किशोरी के साथ गैंगरेप किया गया था। वहीं मामले में गुरुवार को पुलिस ने किशोरी का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया है। इस जांच में तीन सदस्यीय टीम लगाई गयी है। मामले में कुछ आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है और कुछ की तलाश जारी है।
बता दे कि थरवई हेतापट्टी बाजार में हुई लूट और हत्या के बाद किशोरी के साथ किये गये गैंगरेप के मामले में गुरुवार को पुलिस ने किशोरी का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया है। बयान के बाद अब अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस प्रकरण में पहले कुछ आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
ये था मामला
थरवई के हेतापट्टी बाजार में बीते दिनो देर रात करीब आधा दर्जन बदमाशो ने व्यापारी रामबाबू के सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर का सारा गहना लूट लिया था। वहीं बदमाश 100 मीटर की दूरी पर स्थित सर्राफ व्यवसायी अशोक केसरवानी के घर पहुंच गये थे। बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया उस वक्त अशोक में नींद में दरवाजा खोल दिया। अशोक उसके भाई संतोष और पत्नी आरती को बदमाशों ने धारदार हथियारों से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। बदमाश मार्केट में रहने वाले चौकीदार राम कृपाल और उसकी पत्नी व नातिन को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। चौकीदार और उसकी पत्नी शकुन्तला देवी का हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने उन्हें टिन शेड में फेक दिया। राम कृपाल की 16 साल की नातिन के साथ 6 हमलावरों ने गैंग रेप किया।
12 घंटे तक थरवई थाने में किशोरी से हुयी थी दुष्कर्म पूछताछ
डकैतों की हवस का शिकार हुई किशोरी से पुलिस ने थरवई थाने में 12 घंटे तक पूछताछ की थी। रात 3 बजे पुलिस के सामने पूरी कहानी को अपनी जुबानी बताया था। किशोरी ने बताया था कि उसके साथ 6 लोगों ने दरिंदगी की है। देर शाम किशोरी को मेडिकल के लिए काल्विन अस्पताल भेजा गया। जहां डफरिन अस्पताल में उसका मेडिकल हुआ।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक उमेश पांडेय, सपा को बताया असामाजिक तत्वों की पार्टी
