बरेली: 25 डग्गामार वाहनों के काटे चालान, 10 वाहन किए सीज
बरेली, अमृत विचार। डग्गामार वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान के दूसरे दिन 25 वाहनों के चालान किए और 10 वाहनों को सीज कर दिया। इससे अवैध रूप से शहर में चल रहे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
गुरुवार को आरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता के निर्देश पर जिले में शाहजहांपुर रोड, सेटेलाइट बस अड्डे और बड़ा बाईपास पर डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें एआरटीओ जेपी गुप्ता, पीटीओ आरिफ खान ने अपनी टीम के साथ 25 डग्गामार वाहनों के चालान करके 10 वाहनों को सीज किया। अभियान में रोडवेज के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जर्जर आवास खाली करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस
