हरदोई: रजबहे के किनारे झाड़ियों में फंसा था लापता छात्र का शव, गांव में मच गया कोहराम
हरदोई। घर से भैंस चराने के लिए निकला छात्र बुधवार से लापता था, जिसकी पुलिस बराबर तलाश कर रही थी। उसके घर वाले किसी अनहोनी को ले कर काफी डरे हुए थे। इसी बीच शुक्रवार को तीसरे उसका शव गांव से कुछ दूरी पर रजबहे के किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही गांव वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि भैंस को चरा रहा छात्र रजबहा में उतरा होगा और गहराई की वजह से उसी में डूब गया।
बताते चलें कि बघौली थाने के कोड़वा मजरा विक्टोरिया गंज चौंसा निवासी रोशन का 12 वर्षीय पुत्र गोपाली उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपार में छठी का छात्र था। वह बुधवार को अपनी भैंस चराने के लिए घर से निकला हुआ था। शाम को भैंस घर पहुंच गई, लेकिन गोपाली नहीं पहुंचा। उसके बाद से उसकी तलाश की जाने लगी। सीओ बघौली विकास जायसवाल और एसएचओ ज्ञानेश दुबे ने छात्र की तलाश करने के लिए पुलिस की टीम लगाई थी।
शुक्रवार की सुबह तीसरे दिन गोपाली का शव वहां गांव से कुछ दूरी पर रजबहे के किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। उधर गोपाली के घर वाले रोते-बिलखते हुए दौड़ पड़े। पुलिस ने गांव वालों की मदद से शव को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। इस हादसे से छात्र के घर वालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।
ये भी पढ़ें -हरदोई: एसडीएम शाहाबाद की मौजूदगी में थाने पर गरजा बुलडोजर, तोड़ा गया हेल्प डेस्क, देखें Video
