भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं था तो अब हो ही नहीं सकता : स्वामी प्रसाद 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

फिरोज गांधी सभागार में बीपी मंडल जयंती समारोह का किया गया आयोजन

रायबरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर बागेश्वर धाम पर तंज कसते हुए कहा कि जब भारत कभी हिंदू राष्ट्र था ही नहीं तो अब हो ही नहीं सकता। असल में भारतीय संविधान पंथ निरपेक्ष है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म यकीन करता हूं। वहीं इस्लाम धर्म पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। कहा कि सनातन धर्म और उपदेश मतलब केवल बौद्ध है। इस दौरान 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर खूब तंज कसा। 

डा. लोहिया अंबेडकर विचार मंच उत्तर प्रदेश की ओर से फीरोज गांधी सभागार में आयोजित बीपी मंडल जयंती समारोह में जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी सरकार को खूब घेरा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना अवश्यक है। दलितों, पिछड़ों, वंचितों का हक मारने वाली भाजपा वादा करने के बाद भी जनगणना नहीं करा रही है। वीपी मंडल जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम इस मुद्दे को गांव गली तक लेकर जाये। समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए, तभी जातीय जनगणना होगी। 

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या न कहा कि भारतीय संविधान में पंथ निरपेक्ष की विचारधारा है। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में है भाई-भाई की संस्कृति के रूप में मानते हैं और स्वीकार करते हैं। यदि कोई हिंदू राष्ट्र की बात करेगा तो कोई खालिस्तान की मांग क्यों नहीं करेगा। कल कोई और देश के बंटवारे की बात क्यों नहीं करेगा। धर्म के नाम पर और बंटवारे की बात क्यों नहीं दोहरा सकता। आज बड़े अरसे के बाद गुलामी के बाद भारत आजाद हुआ है।  यह सालों साल हजारों साल तक यह दौर चलता रहेगा। इसलिए हम सभी को देश को बांटने वालों से सावधान रहना चाहिए। इस्लाम धर्म की बात न करने की बात पर उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि मैं सनातन धर्म की बात पर विश्वास करता हूं। 

भगवान बुद्ध ने जो उपदेश दिया था उसमें कहा था कि देश धर्मों सनातना: भगवान बुद्ध की कही बात ही सनातन है और कोई दूसरा उसे मानता है तो मैं उसका स्वागत करता हूं उसका विरोध नहीं करता हूं। क्योंकि सनातन धर्म, सनातन बात, सनातन उपदेश सब भगवान बुद्ध के दिए हुए हैं। 2024 के चुनाव पर कहा कि आज जिस तरह से डबल इंजन का सरकार सभी मुद्दों पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। जब-जब भाजपा की सरकार आई है। देश का नौजवान बेरोजगार हो गया। बेरोजगारी की त्रासदी झेल रहा है।सरकारी नौकरियां गायब हो गई हैं। भूल चूके कोई नौकरी आई भी तो वह भ्रष्टाचार की बलवेदी पर चढ़ गई। जब-जब किसानों का उत्पादन पैदा होता है। क्रय केंद्र नदारद हो जाते हैं। वहीं छु्ट्टा जानवरों की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है। 

डा. रामबहादुर वर्मा ने कहा कि भाजपा की जान आरएसएस में है। इसलिए आरएसएस के लोगों का बहिष्कार करें। पाखंडों को छोड़कर समतामूलक समाज के लिए समाजवादी आंदोलन को मजबूत करें। इस मौके पर एड. रामदेव यादव, शत्रुघन मौर्य, धुन्नी मौर्य, रामबहादुर मौर्य, राम जियावन, बलराज राना, ओपी यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : गोली लगने से आरजेबी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पीएसी जवान की मौत

संबंधित समाचार