लखनऊ : युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शिविर आयोजित, बीडीओ ने रोपा पौधा   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। जहां जरूरतमंदों को एक छत के नीचे सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। यह बातें विधायक मोहनलालगंज अमरेश रावत ने विशेष शिविर में कही।

शुक्रवार को मोहनलालगंज ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ पूजा सिंह ने विशेष शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता विधायक मोहनलालगंज अमरेश रावत ने की। शिविर में सभी विभागों की योजनाओं के स्टॉल लगाए गए और जरूरमंदों का मौके पर पंजीयन कर योजना से जोड़ा गया। इस दौरान अमरेश ने कहा कि प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के अवसर देना है। कार्यक्रम में करीब 700 लोगों ने प्रतिभाग किया। 550 आवेदन प्राप्त कर पांच लाभार्थियों को मौके पर ऋण स्वीकृति कर वितरित किया गया। बीडीओ ने पौधरोपण किया। 

कार्यक्रम में सीडीओ रिया केजरीवाल, ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, डीडीओ अजीत कुमार सिंह, एलडीएम मनीष पाठक रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म-एस्केलेटर तक मंत्री की गाड़ी ले जाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार