रामपुर: पेट दर्द से करहाते-करहाते जिला अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
रामपुर, अमृत विचार। शुक्रवार रात जिला अस्पताल में महिला की मौत पर परिजन भड़क गए। काफी देर तक इमरजेंसी वार्ड में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बमुश्किल गुस्साए परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।
शहर के मोहल्ला तीतर वाली पाखड़ निवासी शानू की पत्नी हिना (25) को पेट में दर्द उठा था। जिसे परिजन दिखाने के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। रात आठ बजे महिला की मौत हो गई। उसकी मौत होने पर ससुराल, मायके पक्ष की ओर हंगामा करने लगे।
हंगामा होने पर इमरजेंसी वार्ड में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। इमरजेंसी चिकित्सकों के मुताबिक महिला को पेट में दर्द होने की वजह से उल्टी हुई, वह एक साल से पेट दर्द होने की वजह से बीमार चल रही थी। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पहले काफी देर तक परिजन जिला अस्पताल के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे, उसके बाद समझाने परिजन मान गए।
ससुराल और मायके पक्ष की ओर से तहरीर दी गई थी। जिसमें वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं। महिला एक साल से बीमार चल रही थी। शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर ससुराल और मायके पक्ष में कहासुनी हो गई थी--- गजेंद्र त्यागी, शहर कोतवाल।
यह भी पढ़ें- रामपुर: कब्र से शव निकलवाकर कराया पोस्टमार्टम, फिर भी नहीं हुआ मौत का कारण स्पष्ट, विसरा सुरक्षित
