बरेली: नदी किनारे मिले गोवंश के अवशेष, सीमा विवाद में चार घंटे उलझी रही तीन थानों की पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

देवरनियां, नवाबगंज और बहेड़ी पुलिस में घंटों चला ड्रामा, लेखपाल बुलाने की आई नौबत

DEMO IMAGE

देवरनियां, अमृत विचार। गोकशी की घटनाओं से पुलिस किस तरह अपना पल्ला झाड़ना चाहती है कि इसका अंदाजा मगरी नवादा गांव में बहगुल नदी के किनारे गोवंश के अवशेष मिलने के मामले से लगाया जाता है। चार घंटे तक देवरनियां, बहेड़ी और नवाबगंज पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। विवाद इतना बढ़ गया कि बात पैमाइश कराने के लिए लेखपाल को बुलाने तक पर पहुंच गई। प्रधान के पति के बताने पर देवरनियां पुलिस ने अपना क्षेत्र मानकर रिपोर्ट दर्ज की।

देवरनियां इलाके में सावन की शुरुआत में ही गांव गरगय्या के पास संरक्षित पशु के अवशेष मिले थे। अब सावन के आखिरी दिनों में भी अवशेष मिल रहे हैं। शुक्रवार को गांव मगरी नवादा में बहगुल नदी के किनारे गिरवर दयाल के खेत के पास ग्रामीणों ने गोवंश के अवशेष पड़े देखे तो पास में ही स्थित बहेड़ी कोतवाली की चौकी चुरैली डैम पर सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, मगर पुलिस ने क्षेत्र देवरनियां कोतवाली की रिछा चौकी का बताया, इस पर रिछा चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने भी नवाबगंज का क्षेत्र बताकर कार्रवाई करने से मना कर दिया। इस बीत तीनों थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर करीब चार घंटे तक ड्रामा चलता रहा। इस दौरान रिछा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार शर्मा और चुरैली डैम चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह कटियार में तीखी बहस भी हुई। सूचना पर देवरनियां इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा और सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह मौके पर पहुंचे।

विवाद सुलझाने के लिए लेखपाल को नक्शा लेकर मौके पर बुलाने की बात शुरू हुई। लेखपाल के पहुंचने से पहले ही गांव मगरी नवादा की प्रधान के पति पप्पू के बताने पर देवरनियां पुलिस ने अपना क्षेत्र मानकर कार्रवाई की। मौके पर कटा पड़ा एक संरक्षित पशु और तीन के अवशेषों को पुलिस ने मुंडिया नबीबख्श अस्पताल के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार के नमूना जांच के लिए लेने के बाद गड्ढे में दफन करा दिए। पुलिस नदी में बहकर अवशेष आने की भी बात कह रही है।

पुलिस ने मामले में देर शाम अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार, जिला अध्यक्ष वीरपाल, हरीश कुमार गंगवार ने भी मामले को लेकर सीओ से नाराजगी जाहिर की।

प्रथमदृष्टया अवशेष नदी में बहकर आना लग रहा है, जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सीमा का कोई विवाद नहीं था, पुलिस में बहस की बात भी पूरी तरह से अफवाह है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है---राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोविड के बाद युवाओं में बढ़ रहीं हृदय संबंधी बीमारियां, जानिए विशेषज्ञ ने क्या कहा?

संबंधित समाचार