तीजोत्सव : सीनियर में रीता गोल्डन दीवा और जूनियर में दीप्ति हॉट चिली बनीं

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। सावन माह में इनरव्हील क्लब की ओर से सिविल लाइन स्थित एक होटल में तीजोत्सव का आयोजन हुआ। इसके तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल व प्रतियोगिता के बाद सीनियर वर्ग में रीता खत्री को गोल्डन दीवा और जूनियर वर्ग में दीप्ति श्रीवास्तव को हॉट चिली चुना गया।  
     
इन्द्रधनुषी रंगों से सजे तीजोत्सव के तहत फूलों से झूला सजाया गया और शुभारंभ कजरी, देश-भक्ति, मित्रता एवं रक्षाबंधन के गीत से हुआ। वीरांगना, श्रावणी, हरतालिका और हमजोली टीम के बीच चार राउंड में हुई अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में वीरांगना टीम विजेता रही। गोल्डन दीवा व हॉट चिली प्रतियोगिता के लिए सीनियर व जूनियर ग्रुप से 6-6 लोगो को चुनकर इनके बीच रैंप-वॉक व प्रश्नोत्तरी कराई गई तथा सीनियर ग्रुप में रीता खत्री को गोल्डन दीवा और जूनियर में दीप्ति श्रीवास्तव को हॉट चिली चुना गया। 

क्लब की सदस्यों अंजू-अनुपमा, अनिता-अर्चना, सुमन,गरिमा सिल्की, रत्ना-डिंपल, एकता-अनन्या व आशा-अंजू के बीच अम्ब्रेला वॉक, स्किट और नृत्य प्रतियोगिता कराई गई। वहीं अगस्त माह में जन्मीं सखियों पूनम, सुमन सूद, कुमुद, शिप्रा, वंदना आदि का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और शुभकामना दी गई। आयोजन में चेयरमैन रत्ना केवलानी, क्लब अध्यक्षा ममता सिंह व टीम का सहयोग रहा। पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  

ये भी पढ़ें -

संबंधित समाचार