रामनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एक शिक्षक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। रोडवेज परिसर में शुक्रवार की देर रात एक शिक्षक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि ग्राम मझरा पीरुमदारा निवासी वीरेंद्र कुमार अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र स्थित मरचूला प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात थे बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात उनका शव रामनगर स्थित रोडवेज परिसर में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था।

आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाशी ली तो मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई, इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी, पुलिस द्वारा शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

 

संबंधित समाचार