'भाई ये तो बाहुबली है...', पैदा होते ही नवजात बच्चे ने की ऐसी हरकत, Video देख हैरान हैं लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

VIDEO VIRAL: सोशल मीडिया पर रोजाना एक से बढ़कर एक चौंकाने वाली वीडियो वायरल होती रहती है। इस बीच एक अलग ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।  हाल में ऐसे ही एक बच्चे का जन्म हुआ। जो पैदा होते ही नवजात बच्चे ने ऐसा कारनामा किया कि लोग दंग रह गए। जिसका वीडियो वायरल हो गया। 

दोनों हाथों से ट्रे पकड़ ली 
इस वीडियो में साफ दिख सकते हैं कि बच्चा तुरंत ही पैदा हुआ है और अभी उसके शरीर की सफाई तक नहीं हुई है। उसे नर्स ने एक बड़ी ट्रे के ऊपर हवा में पांव उल्टा पकड़ा हुआ है। हैरानी तब होती है जब वह जैसे ही बच्चे को थोड़ा नीचे करती है और वह दोनों हाथों से ट्रे को पकड़ लेता है और उसे उठा लेता है। 

'मैडम ये तो शक्तिमान है...'
वीडियो में कई नर्स दिखाई पड़ती है। नर्स बार-बार बच्चे को उपर निचे करती है। मगर बच्चा ट्रे छोड़ने का नाम हीं नहीं ले रहा है। उनमें से एक कहती दिखती है- मैडम ये तो शक्तिमान है। कोई कहता है वीडियो बनाओ तो नर्स कहती है- बना ली।

'भाई ये तो बाहुबली है'
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायर हो गया। लोग इस वीडियो को देखकर  ढेरों कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा- भाई ये तो बाहुबली है। एक ने कहा कि नवजात बच्चे को इस तरह से ट्रीट करना बिल्कुल गलत है और आपको इसका वीडियो नहीं बनाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें-  बच्चों के शानदार डांस ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, Video देख दीवाने हुए लोग 

संबंधित समाचार