बरेली: कंपनी के सीईओ के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ के बाघामऊ रोड गोमतीनगर विस्तार निवासी अरुण मिश्रा ने बरेली की एक कंपनी के सीईओ कन्हैया गुलाटी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अरुण ने बताया कि कंपनी ने एफएमसी स्कीम के तहत उनसे 1.54 लाख रुपये जमा कराए।

निवेश करने पर 32 माह तक 10 हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया। एक माह रुपये भेजने के बाद बंद कर दिए। कंपनी के सीईओ से संपर्क किया तो छह माह में भुगतान करने आश्वासन दिया, मगर रुपये नहीं मिले। बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। दबाव बनाने पर कंपनी से चेक दिया गया।

साथ ही कंपनी की जमीन की रजिस्ट्री कराने का ऑफर दिया गया। उन्होंने जमीन लेने से इनकार कर दिया। अरुण ने कई लोगों से रुपये जमा कराए थे। वे लोग भी रुपये मांग रहे हैं। इस प्रकरण में एडीजी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें-  बरेली: व्यापारी घर बैठे ले सकेंगे बाट-माप विभाग की सुविधाओं का लाभ, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

संबंधित समाचार