लखीमपुर-खीरी: नहीं बनी बात अनुबंधित बसों का कल से चक्का जाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। अवैध रूप से विभिन्न मार्गों पर चल रहीं स्टेज कैरिज बसों का संचालन बंद कराने की मांग पर कोई कार्रवाई न होने से अनुबंधित बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन में रोष है। यूनियन ने 28 अगस्त की रात से बसों का संचालन बंद करने की चेतावनी दी थी। इसी को लेकर यूनियन ने सोमवार को एक बैठक की। बैठक में मंगलावर सुबह से सीतापुर, लखीमपुर और गोला डिपों से अनिश्चितकॉलीन बसों का संचालन ठप करने का निर्णय लिया है। 

सीतापुर के सिधौली चौराहे पर 22 अगस्त 23 को स्टेज कैरिज की एक बस ने सवारी लेने के चक्कर में ओवरटेक कर परिवहन निगम की अनुबंधित बस में टक्कर मार दी थी, जिससे बस का अगला शो मेन शीशा और लाइट क्षतिग्रस्त हो गई थी। शीशा टूटने से चालक व अन्य लोगों को चोट लगी थी। अनाधिकृत बस के संचालक की सह पर चालक और परिचालक ने अनुबंधित बस के चालक व निगम के परिचालक से झगड़ा किया और गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी तक दी थी। तहरीर देने के बाद भी सिधौली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

इससे नाराज अनुंबिधत बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के संरक्षक श्रवण कुमार गुप्ता ने क्षेत्रीय प्रबंधक परिवार निगम को ज्ञापन भेजकर इन बसों का संचालन बंद कराने और घटना की रिपोरर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो 28 अगस्त की रात सीतापुर, लखीमपुर और गोला डिपो से संचालित अनुबंधित बसों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया जाएगा, लेकिन अफसरों ने ज्ञापन पर कोई संज्ञान नहीं लिया। 

इससे नाराज अनुंबिधत बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के संरक्षक श्रवण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक हुई। अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि कई वर्षों से अनुबंधित बस ऑपरेटर्स एसोशिएशन लखीमपुर-सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर हो रही डग्गामारी का विरोध कर रहे है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इससे रोडवेज की आय भी प्रभावित हो रही है। अनुबंधित बस मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रशासन के कोई कार्रवाई न करने से एसोसिएशन मंगलवार की सुबह से सीतापुर, लखीमपुर और गोला डिपो से अनुबंधित बसों का संचालन अनिश्चित कॉलीन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: बीसी संचालक के चचेरे भाई से बदमाशों ने लूटे 1.30 लाख रुपये, विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल

 

संबंधित समाचार