बरेली: जिला महिला अस्पताल में मरीज से वसूले 2500 रुपये, वापस कर मामला रफा दफा
रविवार को देर रात लेबर रूम के स्टाफ ने मरीज से लिया सुविधा शुल्क, समाज सेवा मंच ने सीएमएस से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में रविवार रात लेबर रूम में स्टाफ पर मरीज से 2500 रुपये सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगा है। सोमवार को इस मामले की शिकायत सीएमएस से की गई। इस पर स्टाफ को बुलाकर फटकार लगाई गई और रुपये भी वापस कराए गए। इसके बाद मामला रफा दफा कर दिया गया।
नकटिया निवासी गर्भवती बरखा की निजी सेंटर पर जांच कराने पर पता चला कि बच्चा ठीक नहीं है। जिस पर रविवार को वह अपने पति के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंचीं। यहां लेबर रूम में तैनात स्टाफ ने मरीज से इलाज के नाम पर 2500 रुपये सुविधा शुल्क वसूल लिया।
मामला जब समाज सेवा मंच तक पहुंचा तो मंच के नदीम शम्सी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीज से जानकारी जुटाई जिस पर मरीज ने सुविधा शुल्क लेने की बात कही। सीएमएस से शिकायत करने पर तुरंत सीएमएस ने लेबर रूम के स्टाफ को कार्यालय बुलाकर कड़ी लताड़ लगाई और रुपये भी वापस कराए।
इस संबंध में सीएमएस डॉ. पुष्पलता शमी ने बताया कि मरीज की शिकायत के बाद स्टाफ को चेतावनी दी है। वहीं रुपये भी वापस कराए हैं। मरीज की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कराकर संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रेजरी में पांच घंटे फिर ठप रही इंटरनेट सेवा, कार्य प्रभावित
