लखनऊ : बसों में पकड़ी 630 किलो मिठाई, लाने वाले भागे
लखनऊ, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने सोमवार रात चारबाग में चेकिंग की तो तीन बसों में 630 क्विंटल मिठाई बरामद हुई। चेकिंग देखकर लाने वाले भाग गए और कोई दावेदार सामने न आने पर टीम ने दो लाख रुपय की सामग्री नष्ट कर दी।
रक्षाबंधन को लेकर सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. एसपी सिंह के निर्देश पर सोमवार रात चारबाग बस स्टैंड पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय मौर्य व महेश प्रसाद ने चेकिंग की। इससे बसों से मिलावटी सामान लाने वालों में हड़कंप मच गया और सामान छोड़कर भाग गए। चेकिंग के दौरान एक बस में 35-35 किलो के 14 गत्ते कलाकंद, दूसरी बस में 25-25 किलो के 10 गते डोडा बर्फी व तीसरी बस से 12 बाल्टी में 20 किलो छेना मिठाई पकड़ी। जांच में मिठाई मिलावटी साबित हुई और जिसे लाने वाला कोई सामने नहीं आया। टीम को चालकों ने बताया कि कुछ लोग लाद कर यह कहकर चले गए कि बस चलने पर आ जाएंगे। दूसरे दिन मंगलवार दोपहर तक दावेदार सामने नहीं आए तो जब्त किया सामान जमीन में दबाकर नष्ट कर दिया। जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई।
एक्सपायरी मिठाई व खाद्य सामग्री की नष्ट
टीम ने मंगलवार को शहर में छापेमारी की। इस दौरान राधा रमन फूड प्रोडक्टस विक्रांत खंड पर एक किग्रा नारियल बुरादा पाउडर, दो किग्रा राजमा मसाला, एक लीटर चाकलेट सिरप और दो किग्रा गरम मसाला एक्सपायरी पकड़ा और नष्ट किया। इसी तरह क्रिस्टम स्वीट्स गोमती नगर से 25 किग्रा मूंगफली नष्ट की। शिव बर्फी भंडार निशातगंज से पांच किग्रा बर्फी रोल व 40 किग्रा गुलाब जामुन बासी व दुर्गन्ध आने पर नष्ट किया। शगुन स्वीट बीकेटी से छह किग्रा बालूशाही व पांच किग्रा रंगी जलेबी व सड़ी मिलने पर नष्ट की।
17 प्रतिष्ठानों से 21 नमूने भरे
टीम ने 17 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा जहां से गड़बड़ी की आशंका पर 21 नमूने भरे। इसमें राधा रमन फूड प्रोडक्ट एवं सर्विसेज विक्रांत नगर से छेना टोस्ट, पनीर व खोया, सियाराम स्वीट विशाल खंड से खोया, फोर यू स्टोर गोमती नगर से गरी लच्छा, यादव दूध डेरी बेहटा से पनीर, यादव स्वीट हनुमान मंदिर पैकरामऊ से कलाकंद बर्फी, मौर्या मिष्ठान भंडार बेहटा से खोया बर्फी, स्वरूप कोल्ड स्टोरेज ऐशबाग से खोया, क्षीर सागर स्वीट्स गोमती नगर से खोया, क्रिस्टम स्वीट गोमती नगर से बूंदी लड्डू, फिलबर्ट स्वीट गोमती नगर से बेसन लड्डू, कलेवम स्वीट इंदिरा नगर से दही, उत्सव स्वीट्स इंदिरा नगर से खोया, शुद्ध दूध डेयरी बस्तौली से छेना मिठाई, शिव बर्फी भंडार निशातगंज से बूंदी लड्डू, सिंह डेयरी एंड प्रोडेक्ट्स नटखेड़ा से खोया, पनीर व छेना मिठाई, अराध्या गृह उद्योग दुबग्गा से सूजी हलवा व राठौर स्वीट हाउस एवं दूध डेयरी दुबग्गा से बेसन लड्डू के एक-एक नमूने लिए।
ये भी पढ़ें -Rakshabandhan 2023 : राखी बांधने के मुहूर्त पर संशय समाप्त, इस शुभ घड़ी में बहनें मनाएं त्यौहार
