बरेली: ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
बरेली, अमृत विचार। मीरगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कुलदीप की बीती रात ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। बता दें हेड कांस्टेबल कुलदीप मीरगंज के सिरौली चौराहे पर तैनात थे। कल रात ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। जिसके बाद उनके साथी होमगार्ड ने विभाग को इसकी सूचना दी।
आनन फानन में पहले हेड कांस्टेबल को मीरगंज के सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। रात लगभग दो बजे हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं उनकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
ये भी पढे़ं- बरेली: एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
