हल्द्वानी: नेपाल के अंतरराष्ट्रीय चोरों ने उड़ाई थी ठेके में दावत

रामपुर रोड स्थित देसी शराब ठेके में 9 अगस्त की रात की थी चोरी

हल्द्वानी: नेपाल के अंतरराष्ट्रीय चोरों ने उड़ाई थी ठेके में दावत

भाग कर नेपाल गए और चोरी करने के लिए फिर लौटे तो पकड़े गए

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरी के साथ शराब ठेके में दावत उड़ाने वाले चोर अंतरराष्ट्रीय चोर निकले। नेपाल के ये चोर वारदात को अंजाम देकर नेपाल भाग गए थे, लेकिन एक नई घटना को अंजाम देने के लिए फिर से शहर पहुंचे तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। 

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 9 अगस्त की रात चोरों ने रामपुर रोड स्थित देसी शराब के ठेके की दीवार तोड़कर चोरी की थी। चोरी के साथ इन्होंने कैंटीन से पका हुआ चिकन खाया और बीयर पी थी। फिर वहां बीयर की बोतले भी तोड़ी थीं।

चोर यहां से 20 हजार की नगदी और बीयर की 3 पेटियां ले गए थे। घटना को अंजाम देने से पहले चोर केमू बस स्टैंड के बगल में स्थित वोल्गा होटल में रुके और घटना को अंजाम देने के बाद फिर वहीं पहुंचे। अगले दिन सभी नेपाल फरार हो गए, लेकिन शातिर एक बार फिर घटना को अंजाम देने शहर पहुंच गए और इस बार भी वोल्गा होटल में रुके।

शातिर एक और वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे और तभी पुलिस ने इन्हें मंडी बाईपास से0 पकड़ लिया। पूछताछ में चोरों ने अपना नाम कालीकट नेपाल निवासी जीवन कामी, बाजुरा कैलाली नेपाल निवासी कलरोकाया व बाजोरा नेपाल निवासी बसंत बहादुर बताया। पुलिस टीम में ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज पंकज जोशी, सिपाही इसरार, अनिल टम्टा, नवीन राणा थे।

यह भी पढ़ें: रामनगर: अतिक्रमण हटाने के खिलाफ जन संगठनों ने किया धरना प्रदर्शन