लखनऊ : पत्रकार पुरम की तरह महत्वपूर्ण चौराहों पर लगाएं ग्रिल 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। पत्रकार पुरम की तरह शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर ग्रिल लगाएं। साथ ही वेंडिंग जोन घोषित कर यातायात दुरुस्त करें। यह निर्देश मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए। उन्होंने पहले यातायात की समीक्षा की।

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पत्रकार पुरम चौराहे पर दुकानदारों को सड़क पर समान बढ़ाकर न रखने के लिए एसएस ग्रिल रेलिंग लगाई जा रही है। जो कारगर है। साथ ही अवध, पालीटेक्निक, पत्रकार पुरम, बालागंज, पीजीआई व कमता चौराहे से 100 मीटर दूरी पर लाल पेंट द्वारा लाइन खींचने का कार्य नगर निगम कर रहा है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि पत्रकार पुरम की तरह शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर ग्रिल लगाएं और वेंडिंग जोन घोषित करें। संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया की यातायात बाधित करने वाले और नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों की वीडियोग्राफी कराते हुए चालान व सीज की कार्रवाई पुलिस कर रही है। बैठक में विधायक नीरज वोरा ने बताया की महराजा अग्रसेन बालिका विद्यालय में अवैध रूप से रहने वाले लोगों से पढ़ने वाली बालिकाओं को खतरा है। जिन्हें हटाने के निर्देश दिए। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री आवसन एवं शहरी विकास मंत्रालय कौशल किशोर, विधान परिषद सदस्य, विधायक के साथ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर, सीडीओ रिया केजरीवाल आदि रहे।

स्मार्ट सिटी योजना के लिए मांगी विद्यालय की सूची

आपरेशन कायाकल्प के कार्यों की समीक्षा में बीएसए ने बताया कि चिह्नित 1618 विद्यालयों के सापेक्ष 1463 संतृप्त किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत शहर में 136 विद्यालयों का भी कायाकल्प कराया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की सभी 136 विद्यालय की सूची जनप्रतिनिधियों को दें। जो भ्रमण कर बेहतरी के सुझाव उपलब्ध कराएंगे। जल निगम ग्रामीण की समीक्षा में पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों का पूर्ण रिस्टोरेशन करने के साथ व्यय आदि का ब्योरा बोर्ड पर दर्शाने के निर्देश दिए। यह भी कहा सार्वजनिक मार्गों पर खुदाई की हो तो सम्बन्धित विभाग संतोषजनक रिस्टोरेशन के उपरान्त भुगतान करें।

यह भी पढ़ें : संतकबीरनगर : यूपी पीसीएस जे का रिजल्‍ट जारी, मेंहदावल के युवा ने लहराया सफलता का परचम

संबंधित समाचार