रामपुर : फायरिंग प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार, पानी की टंकी के निर्माण को लेकर हुआ था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खेमपुर में पानी की टंकी के निर्माण को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी मुर्शद निवासी खेमपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खेमपुर में पानी की टंकी का निर्माण होना है। टंकी के निर्माण के लिए साप्ताहिक बाजार में ग्राम समाज की जमीन चिन्हित की गई है। बुधवार को कानूनगो अनूप सिंह व जल निगम के अधिकारी गांव में मौका मुआयना के लिए पहुंचे थे।  एक पक्ष का कहना था, टंकी के निर्माण में पेड़ों को नहीं काटा जाए जबकि प्रधान पक्ष के लोग पेड़ काटे जाने की बात कह रहे थे। इसी बात को लेकर राजस्व टीम की मौजूदगी में पूर्व प्रधान एवं मौजूदा प्रधान पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए।

मौके पर जमकर मारपीट शुरू हो गई। साथ ही पथराव भी शुरू हो गया। इस बीच एक पक्ष के लोगों ने असलहे लहरा दिए और फायरिंग शुरू कर दी। एक पक्ष की गोलीबारी में पूर्व प्रधान पक्ष के खुर्शीद (55) के गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खुर्शीद को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद प्रधानपति को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

ये भी पढ़ें : रामपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

संबंधित समाचार