UP T-20 League: लखनऊ फॉल्कंस के लिए सुपर ओवर बना वरदान, गोरखपुर लायंस को हराया

UP T-20 League: लखनऊ फॉल्कंस के लिए सुपर ओवर बना वरदान, गोरखपुर लायंस को हराया

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के दूसरे मैच में सुपर ओवर वरदान बन गया। जिसके चलते लखनऊ फॉल्कंस ने गोरखपुर लायंस पर विजयी अभियान के साथ शनदार जीत हासिल की। मिले सुपर ओवर में गोरखपुर लायंस ने पहले खेलते हुए 1 विकेट के नुकशान पर 8 रन बनाए। वहीं जवाब में लखनऊ फॉल्कंस ने सुपर ओवर की चौथी गेंद पर ही मैच जीत लिया।  12 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

गुरुवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला। कप्तान प्रियम गर्ग के मार्ग दर्शन में उतरी टीम ने पहले धीमी रही। उपर के तीन बल्लेबाज 53 रन के स्कोर पर ही पलेलियन लौट गए। लेकिन अंतिम 8 ओवरों में किकेट कीपर और बल्लेबाज आराध्य यादव की आतशी बल्लेबाजी के चलते मजबूत स्कोर बनाया।

लखनऊ फॉल्कंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 183 रन बनाए। जिसमें सबसे अधिक योगदान आराध्य यादव का रहा। जिसने तेजी के साथ महज 46 गेंदों पर 71 रन बनाए। वहीं टीम की ओर से कुल 7 छक्के लगाए गए। जो यूपी टी-20 लीग में एक पारी में अबतक सबसे ज्यादा थे।

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकशान पर 183 रन ही बना सकी। दोनों ही टीमें बराबरी के स्कोर पर आकर अटक गईं। क्रिकेट के नियम के चलते सुपर ओवर का फैसला लिया गया। यूपी टी-20 लीग पहले सुपर ओवर में गोरखपुर लायंस को पहले बल्लेबाजी करते करने का मौका मिला।

जिसमें टीम महज आठ रन ही बना पाई। टीम का एक विकेट भी गिर गया। टीम आठ रन ही बना सकी। जीत के लिए लखनऊ फाल्कंस की टीम को सुपर ओवर में 9 रन की दरकार थी। जिसे टीम ने बिना कोई विकेट खोए चौथी गेंद पर 12 रन बनाकर मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर ली। 

कांटे के मैच में जीत के करीब पहुंचकर हारी गोरखपुर
सुपर ओवर से पहले सीधे सीधे मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे का संघर्ष रहा। मैच में संघर्ष करते हुए जीत के मुहाने पर पहुंचकर गोरखपुर को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए लखनऊ ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। जिसकी ओर से आराध्य यादव ने तुफानी पारी खेलते हुए 71 रन बनाए।

वहीं गोरखपुर लायंस तरफ के कप्तान अभिषेक गोस्वामी ने चौको-छक्कों की बारिश करते हुए 59 गेंदों पर 95 नाबाद रन बनाये। उन्होंने ताबड़तोड़ आठ चौके व पांच छक्के लगाए। लेकिन उनकी यह तुफानी पारी काम नहीं आ सकी। टीम के साथी कार्तिकेय सिंह ने 28 रन बनाए। वहीं लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में ज्यादा धार नहीं दिखी और यश, कार्तिके जायसवाल और शौर्य सिंह ने एक-एक विकेट चटकाये।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : विपक्षी दलों के गठबंधन पर बोले ब्रजेश पाठक, कहा- भ्रष्टाचार में डूबे और सत्ता के भूखे लोगों का समूह

ताजा समाचार