CM योगी ने किया बी-पैक्स सदस्यता महाभियान का आगाज, कहा - सहकारिता से ही संभव है समृद्धि 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी से बी-पैक्स सदस्यता महाभियान - 2023 की शुरुआत की है। ये अभियान 1 से 30 सितम्बर तक चलेगा। इस अभियान से जुड़े टोलफ्री नंबर को भी सीएम योगी ने जारी किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सपना भारत में सहकारिता के जरिये समृद्धि की तरफ जाने का है। इसके जरिये ही हम स्वाबलंबन और आत्मनिर्भर बन सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि इस अभियान के जरिये प्रदेश के 3 करोड़ किसान सहकारिता के माध्यम से अपनी आमदनी को बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 56 हजार बीसी सखी सहकारिता के जरिये ही आत्मनिर्भर होकर परिवार को समृद्ध कर रही हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि अभी प्रदेश में 7500 के करीब पैक्स हैं, जिन्हे तकरीबन 10 लाख रुपये प्रति पैक्स की दर से बैंक लिमिट की आवश्यकता है। सीएम ने कहा कि इस कार्य में डबल इंजन की सरकार अपना पूरा सहयोग करेगी। सीएम ने कहा कि पहले सहकारी बैंकों की हालत बेहद खराब थी। रिज़र्व बैंक ने कई बैंकों के लाइसेंस भी समाप्त कर दिए थे। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से आज 14 बैंक अच्छे से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वन डिस्ट्रिक्ट वन बैंक को स्थापित करने का प्रयास सरकार की तरफ से किया जाएगा। 

सीएम योगी ने कहा कि आजादी के समय भारत की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 40 फीसदी था। उन्होंने कहा कि आज भी जीडीपी में यूपी के 25 से 26 फीसदी कृषि क्षेत्र का योगदान है। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में किसानों, कामगारों को बैंक के माध्यम से कृषि कार्य से इतर भी लोन देने की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए ब्याज की दर भी बहुत ज्यादा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता को एक मंत्रालय बनाकर पीएम मोदी ने देश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और समृद्धि की तरफ ले जाने का काम किया है।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ : आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता, गाजियाबाद में वकील की हत्या को लेकर हड़ताल 

संबंधित समाचार