बरेली : बारिश नहीं होने से बढ़ी गर्मी, 37 डिग्री तक जाएगा तापमान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सप्ताह भर बारिश के नहीं आसार

बरेली, अमृत विचार। बारिश नहीं होने से मौसम में एक बार फिर गर्माहट से लोग परेशान हो रहे हैं। तेज धूप के साथ उमस हो रही है। पिछले दिनों के मुकाबले छह डिग्री तक अधिकतम तापमान बढ़ गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले सप्ताह तक वर्षा होने के आसार नहीं हैं। अब तेज धूप रहेगी और तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी होगी और तापमान 36 से 37 डिग्री के आसपास रहेगा।

पिछले दिनों बारिश के कारण अधिकतम 29 डिग्री तक पहुंच गया था लेकिन अब इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम 30.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पिछले महीने 360 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई, जो औसत से 10 प्रतिशत कम है। इसका मुख्य कारण मानसून का कमजोर होना है। इसके साथ ही सप्ताह भर बारिश नहीं होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश और उड़ीसा में बारिश का सिस्टम बन रहा है। जिसकी वजह से बरेली और आसपास के क्षेत्र में धूप के साथ ही बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है। जिससे तापमान में वृद्धि होगी,उमस भरी गर्मी में भी बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली : जाम छलकाने पर टोका तो पूर्व पार्षद ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार