लखनऊ: नसबंदी के बाद भी महिला हुई गर्भवती, जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महिला ने इटौंजा सीएचसी में कराई थी नसबंदी

 लखनऊ, अमृत विचार। इटौंजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में नसबंदी कराने के बाद महिला गर्भवती हो गई। तीन महीने तक मासिक धर्म न आने पर महिला को शक हुआ। इसके बाद प्रेग्नेंसी जांच में इसकी पुष्टि हुई। महिला ने शुक्रवार को सीएमओ ऑफिस पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। 

सीएमओ का कहना है कि महिला का अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गर्भवती होने की पुष्टि होने पर नसबंदी फेल मानी जाएगी। इसके बाद पीड़ित महिला को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। 

इटौंजा के महोना पिपरी की रहने वाली महिला (25) ने दो बच्चों के बाद साल 5 जनवरी को इंटौजा सीएचसी पर नसबंदी कराई थी। महिला के मुताबिक तीन महीने तक मासिक धर्म न आने पर उसने जांच कराई तो गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को वह परिजनों के साथ सीएमओ ऑफिस पहुंची। 

जहां नसबंदी बाद गर्भवती होने की शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि महिला का शिकायती पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है। संबंधित सीएचसी पर महिला की नसबंदी और गर्भवती होने की पुष्टि कराएगा। जिसके बाद नसबंदी फेल होने पर महिला को 60 हजार रुपए मुआवजा विभाग देगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: रक्षाबंधन पर 23 हजार से अधिक बहनों ने की रोडवेज बस में फ्री यात्रा

संबंधित समाचार