रुद्रपुर: तीन बाइकों को चुराकर ऑटो लिफ्टर ने दी पुलिस को चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

सिडकुल से दो, ट्रांजिट कैंप से एक बाइक हुई चोरी

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की तलाश

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए ऑटो लिफ्टर गैंग ने तीन बाइकों को चुराकर अपनी दस्तक दे डाली है। जिसके चलते चोरों ने सिडकुल इलाके से दो और थाना ट्रांजिट कैंप से एक बाइक को चुरा लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वार्ड 13 निवासी नंद किशोर ने बताया कि 28 अगस्त की दोपहर को वह अपनी बाइक संख्या यूके-06एएस-1969 लेकर रोजमर्रा की भांति सिडकुल कंपनी में काम करने गया था और बाइक को कंपनी गेट पर खड़ी कर दी। कुछ देर बाद जब वापस आया तो बाइक गायब थी। इसी प्रकार शास्त्रीनगर वार्ड-12 थाना ट्रांजिट कैंप निवासी चंद्रपाल राठौर ने बताया कि 27 अगस्त को वह अपनी बाइक संख्या यूके-06एएक्स-3673 लेकर सिडकुल की एक कंपनी में काम से गया था। जब वापस लौटा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी।

वहीं तीसरी घटना आई ब्लॉक थाना ट्रांजिट कैंप के रहने वाले अरुण सरकार के साथ घटित हुई। बाइक स्वामी का कहना था कि 16 अगस्त की सुबह साढ़े 11 बजे काम से लौटने के बाद उसने अपनी बाइक संख्या यूके-06एपी-2941 को घर के बाहर खड़ी कर दी थी। थोड़ी देर बाद देखा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। बाइक स्वामियों ने काफी खोजबीन की। मगर बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बाइक स्वामियों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।