''एक राष्ट्र एक चुनाव'' भाजपा का शगूफा, बाराबंकी में बोले डॉ पीएल पुनिया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। कांग्रेस पार्टी धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती है। समाज के सभी वर्गो का हित कांग्रेस पार्टी में सुरक्षित है। एक राष्ट्र एक चुनाव भारतीय जनता पार्टी का शगूफा है 2024 के चुनाव में जिस तरह देश में नौजवान, किसान, अधिवक्तागण कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे है इससे भाजपा को अपनी हार का अनुमान हो गया है। 2024 के आम चुनाव में इण्डिया संगठन एनडीए को करारी मात देगा। 
 
यह उद्गार आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस का बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत अयोजित बैठक में पूर्व सांसद डा पीएल पुनिया ने व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो मोहसिन तथा संचालन नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला ने किया। बैठक में एडवोकेट अमित मिश्रा व ज्योति प्रकाश तिवारी ने अपने दर्जनो साथियो के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।जिन्हे पूर्व सांसद डा पीएल पुनिया ने माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शमिल होने पर स्वागत किया।
 
पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 से लगातार इस देश की आवाम को ठगा है 2014 से पूर्व घरेलू सेलेन्डर आम जनता को देश में 400 रूपये में मिलता था उसे मोदी सरकार में 9 वर्षो में बढाकर 1140 रूपये में करके और सब्सिडी खत्म करके इस देश की महिलाओ का रसोई का बजट बिगाड़ दिया और अब चुनावी साल में उन्हे बहनो के कष्ट का एहसास हो रहा है। 200 रूपये सिलेन्डर सस्ता करके चुनावी झुनझुना दे रहे है।  
 
 इन्होंने अपने नौ साल से ज्यादा के कार्यकाल में देश के अन्नदाता को आत्महत्या करने पर मजबूर किया है। जो पेट्रोल डीजल 70 रूपये और 56 रूपये लीटर था उसे 100 के पार कर दिया है, अच्छे दिन का सपना दिखाकर 15 लाख रूपये बैको में भेजने के लुभावने सपने दिखाकर इस देश की आवाम के साथ वादा खिलाफी करके छलने का काम भाजपा सरकार ने किया है।  10 वर्षो की भाजपा की मोदी सरकार जिसने सत्ता की भूख में देश के लोकतंत्र का विनाश किया है और संविधान को खत्म करने की साजिश की है।  
 
इस अवसर पर अधिवक्ता अमित मिश्रा, एवं ज्योति प्रकाश तिवारी की अगुवाई में कृतार्थ पाण्डेय, अनुज वर्मा, सचिन त्रिपाठी, राकेश कुमार प्रजापति, सुरेश धीमान, राजेश कश्यप, ललित वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, अमरेन्द्र चर्तुवेदी, मुकेश गुप्ता आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनका कांग्रेस परिवार ने पूर्व सांसद डा. पुनिया के साथ करतल ध्वनि से स्वागत किया।
 

 

संबंधित समाचार