हल्द्वानी: दमकते ऑडिटोरियम में कंडम एसी, उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में वर्ष 2008 में रखी थी विशाल ऑडिटोरियम की नींव, 2022 में हुआ था निर्माण पूरा

करोड़ों का सेंट्रल एसी प्लांट हुआ खराब, कंपनी ने सीएमसी व एएमसी देने से किया इंकार

लक्ष्मण मेहरा, हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में करोड़ों रुपये की लागत से बना नवनिर्मित विशाल ऑडिटोरियम इस समय दमक रहा है। लेकिन उसमें लगा सेंट्रल एसी प्लांट कंडम (खराब) है। बताया जा रहा है कि कंडम एसी वाले दमकते ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने के लिए खुद मुख्यमंत्री आने वाले हैं।

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2008 में ऑडिटोरियम के निर्माण की नींव रखी गई थी। जिसके निर्माण जिम्मा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को दिया था। शुरुआत में निर्माण के लिए करीब 17.37 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था। लेकिन समय बीतने के साथ इसकी लागत 25 करोड़ रुपये पहुंच गई।

वर्ष 2022 में ऑडिटोरियम का निर्माण पूरा हुआ। इसके बाद जब सेंट्रल एसी प्लांट को स्थापित कर चालू किया गया तो उसने काम करना बंद कर दिया। बताया जाता है कि जिस कंपनी से एसी प्लांट खरीदा गया था, उसने यह मॉडल 2017-18 में ही बनाना बंद कर दिया है। कंपनी ने प्लांट की सीएमसी और एएमसी देने से भी इंकार कर दिया है।

इधर, सूत्रों की मानें तो खराब एसी प्लांट वाले नवनिर्मित विशाल ऑडिटोरियम को अंदर खाने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है। संभावना है कि 25 करोड़ रुपये की लागत से बने इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आ सकते हैं। ऐसे में सवाल है कि आखिर खराब एसी प्लांट वाले ऑडिटोरियम का मुख्यमंत्री से कैसे उद्घाटन कराया जा सकता है।

 

संबंधित समाचार