मुरादाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह जागने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव गुरेठा निवासी नन्हे (40) पुत्र बलवीर अपने घर पर ही रात को सोये थे। सुबह जब परिजनों ने उन्हें जगाया तो वह मृत पाए गए। परिजनों ने गांव के ही दो भाइयों पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। 

मृतक बलवीर के भाई ओमकार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दो भाइयों होशराम व जय सिंह ने कुछ दिन पहले बलवीर की दो बीघा जमीन 38 लाख रुपये में अपने साथियों के साथ मिलकर किसी को बिकवाई थी।

 जिसका पैसा अभी तक बलवीर के पास नहीं आया है। जिसकी वजह से दोनों ने मेरे भाई को रात में किसी समय जान से मार दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: जीआरपी ने शराब तस्करी में युवक को भेजा जेल, 20 बोतलें बरामद

संबंधित समाचार