रामपुर: प्रेम प्रसंग के चलते पीआरडी जवान की सिर कूचकर हत्या, गांव से 200 मीटर की दूरी पर मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

टांडा/रामपुर, अमृत विचार। पीआरडी जवान की प्रेम प्रसंग के चलते सिर कूच कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर एएसपी, सीओ स्वार और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जवान की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के बेटे की तहरीर पर दो पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।

थाना टांडा क्षेत्र के गांव मिलक नारायणपुर निवासी महेश सिंह (50) पुत्र कुंवर सिंह स्वार कोतवाली में पीआरडी जवान के पद पर तैनात थे। शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह खाना खाकर घर से अपने खेत की तरफ टहलने गए थे। काफी देर बाद तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उन्हें फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ। जिससे परिजनों को चिंता हुई और वह उन्हें ढूंढने जंगल की ओर निकल पड़े।

शनिवार देर रात गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पीपली नायक जाने वाले रास्ते पर उनका शव पड़ा मिला। उनका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। जवान का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर चौकी दढ़ियाल और कोतवाली टांडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ समय बाद सीओ टांडा ओमकारनाथ शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह तथा फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। मृतक के बेटे मोहित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने लज्जावति और दिनेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गयी है। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। - डा. संसार सिंह, एएसपी।

ये भी पढ़ें : रामपुर: आईपी इन्वेस्टिगेशन टीम ने मारा छापा, सीएट कंपनी के 605 डुप्लीकेट ट्यूब बरामद

संबंधित समाचार