Auraiya Fire: कपड़े के शोरूम व बाइक एजेंसी में लगी भीषण आग, चार करोड़ का नुकसान, देर से पहुंची दमकल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में कपड़े के शोरूम व बाइक एजेंसी में लगी भीषण आग।

औरैया में कपड़े के शोरूम व बाइक एजेंसी में भीषण आग लग गई। आग से करीब चार करोड़ रुपये के नुकसान बताया जा रहा है। दमकल के देरी से पहुंचने में ग्रामीणों में आक्रोश है।

औरैया, अमृत विचार। रविवार को कपड़े के शोरूम व मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी भीषण आग से करीब 4 करोड़ रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों एवं दमकल ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। दमकल के देर से पहुंचने पर कस्बे के लोग आक्रोशित दिखाई दिये। कस्बा सहार के एक कपड़े के शोरूम व हीरो मोटरसाइकिल की एजेंसी में रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से से आग लग गयी।

घटना की जानकारी तब हुई जब पास के एक इंटर कॉलेज के स्टाफ ने बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा और उसके बाद आसपास के लोग सबमर्सिबल आदि चलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। तब तक टेंट का सभी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से शोरूम के सारे कपड़े व मोटरसाइकिल एजेंसी में खड़ी बाइकों के जलने से करीब 4-5 करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

दमकल की गाड़ी सूचना के बाद करीब एक घंटे देरी से पहुंची जिससे लोगो मे आक्रोश रहा ।तहसील बिधूना के विकासखंड सहार में जगदीश चंद्र इंटर कॉलेज के गेट पर एक कमर्शियल बिल्डिंग बनी है। जिसमें नीचे स्वास्तिक क्लॉथ हाउस के नाम से कपड़े का शोरूम व ऊपर स्वास्तिक हीरो कॉप के नाम से मोटरसाइकिल एजेंसी है।

रविवार की सुबह लगभग 8 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते बिल्डिंग में आग लग गई। 9:30 बजे विद्यालय के स्टाफ ने बिल्डिंग में पीछे से धुंआ निकलते देखा तो इसकी सूचना एजेंसी मालिक संजीव अग्निहोत्री को दी। एजेंसी मालिक व आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पड़ोस के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे एवं मौके से ही दमकल को सूचना दी गई जो सूचना मिलने के बात करीब एक घंटा देरी से आई जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

स्वास्तिक क्लॉथ हाउस एवं स्वास्तिक हीरो टॉप मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी भीषण आग से दोनों ही दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। कपड़े का थोक व फुटकर व्यापार होता था जिसमें शनिवार को ही कपड़े की 20 गांठे मंगाई गयी थी जो अभी खुल भी नही पाई और जलकर राख हो गयी। साथ में मोटरसाइकिल एजेंसी में लगभग 400 बाइकों के जलने का अनुमान लगाया गया है।

शोरूम मालिक संजीव अग्निहोत्री ने बताया कि सूचना मिलने पर जब मैं वहाँ पहुचा और शटर उठा कर देखा तो आग ने सब कुछ खाक कर दिया था। इस भीषण आग से लगभग 5 करोड़ का नुकसान हुआ है।

संबंधित समाचार