MP: काजी अबुल कलाम का पिस्टल लेकर दौड़ते हुए हुआ Video वायरल, बढ़ाई गई 307 और आर्म्स एक्ट की धाराएं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

देवास: मध्य प्रदेश के देवास में गुरुवार से चल रहे तनाव का माहौल अब ठंडा हुआ है। देवास के जूनियर काजी अबुल कलाम पर फरियादी अमन सोलंकी ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि काजी पिस्टल लेकर उसके पीछे दौड़ते हुए दो फायर किए। लेकिन हिन्दू संगठन के लोग शुक्रवार को दिनभर पुलिस प्रशासन से काजी पर आईपीसी की धारा 307 लगाने की मांग करते हुए थाने पर हंगामा हुआ।

ये भी पढ़ें - वोटबैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए किया गया सनातन धर्म का अपमान : अमित शाह

जब धारा 307 में एफआईआर नहीं हुई तो देर शाम रसूलपुर बायपास पर इंदौर-भोपाल बायपास जाम कर दिया। खुद विधायक गायत्री राजे पवार रात में एसपी ऑफिस पहुंची और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर शहर में शांति बनाए रखने की अपील की।

शनिवार की सुबह फिर हिन्दू संगठन काजी पर 307 बढ़ाने की मांग को लेकर चामुंडा कॉम्प्लेक्स में जमा हुए। वहीं शनिवार की दोपहर फरियादी अमन सोलंकी के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज हुए, जिसमें काजी पर पिस्टल लेकर दौड़ने और फायर करने के मामले में विवेचना में धारा 307 और आर्म्स एक्ट, एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं।

तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं, अब शहर काजी अबुल कलाम का एक सीसीटीवी फ़ुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें वह युवक के पीछे पिस्टल लेकर दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा-  घोर क्रूरता के समान दहेज उत्पीड़न और दुष्कर्म का झूठा आरोप  

संबंधित समाचार