सूखे का संकट: CM शिवराज ने की महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा
शिवराज ने की महाकालेश्वर मंदिर में पूजा
उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। चौहान को श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने अभिषेक और पूजन कराया। संपूर्ण पूजा लगभग एक घंटे तक चली।
इस दौरान मंदिर के कई पुजारी लगातार पूजा में शामिल रहे। लगभग समूचे अगस्त में बारिश नहीं होने के चलते मध्यप्रदेश में सूखे के संकट की आहट के बीच मुख्यमंत्री चौहान ने आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने की बात कही थी।
"ॐ नम: शिवाय"
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2023
उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन एवं पूजन कर प्रदेश में भरपूर वर्षा के लिए प्रार्थना की, ताकि हमारी फसलें बच पाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवाधिदेव महादेव हमें इस संकट से जरूर निकालेंगे।
प्रभु सब पर अपनी कृपा की वर्षा करते रहना, सब सुखी हों, सब निरोग हों, यही… pic.twitter.com/ZbqptGYuzg
इसके पहले चौहान ने कल रात सूखे से निपटने की स्थितियों की समीक्षा के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी, जिसमें संबंधित विभागों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा था कि प्रार्थना में बहुत ताकत होती है। इसी क्रम में वे महाकाल मंदिर में भगवान से प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करेंगे।
आज महाकाल महाराज की शरण में आया हूं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि अल्प वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों व फसलों पर जो संकट आया है, इससे हमें निकालें और कृपा की वर्षा करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2023
मैं जनता जर्नादन से भी अपील करता हूं कि आप भी भगवान से अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना करें। आप सभी… pic.twitter.com/AwFuOww7KX
चौहान ने दो दिन पहले राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से अपील की थी कि सभी लोग भगवान से प्रदेश में बारिश की प्रार्थना करें क्योंकि पूरा अगस्त बिना बारिश के बीत गया है।
ये भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लोकतंत्र और संघवाद के लिए त्रासदी होगा
