अयोध्या : पांच शिक्षकों को मिला मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पांच शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी पटेल, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव और शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक ही बेहतर समाज की नींव रखता है। शिक्षकों के महत्व को कभी नकारा नहीं जा सकता है। पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा शिक्षक हितों को सर्वोपरि रखा। इस अवसर पर सम्मान पाने वाले शिक्षकों में रेनू सिंह राजपूत प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय चरेरा पूरा बाजार, यशमति यादव सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय सुजागंज रुदौली, डॉ सैयद हैदर अली ताबीश शिक्षक वशीका अरबी कॉलेज राठ हवेली, डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, डॉ  राजनारायण केवट एसोसिएट प्रोफेसर नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज शामिल रहे। बता दें कि  2012 में पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान श्रृंखला शुरू की थी। वरिष्ठ नेता भगवान बख्श सिंह, छेदी सिंह, बख्तियार खान, हामिद जाफर मीसम, अर्पणा जायसी समेत भारी संख्या में जिला और महानगर कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : श्रम विभाग की योजनाओं में हीलाहवाली को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार