आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे अत्मनिर्भर भारत की नींव : प्रतिभा शुक्ला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे अत्मनिर्भर भारत की नींव है। यह बात सोमवार को राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने हार्टफुलनेस सेंटर में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के छठे पोषण माह अभियान की शुरुआत करते हुए कही। 

उन्होंने कैबिनेट बेबी रानी मौर्य के साथ 1 से 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान की शुरुआत की। मुख्य आतिथि हिमालयन इन्स्टीट्यूट की निदेशक समता बाखला रहीं। इस दौरान राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने नारी की महिमा मंडन का वर्णन किया। कहा, आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाला प्रत्येक बच्चा अत्मनिर्भर भारत की नींव है। इस दौरान विभाग की तरफ से पोषाहार से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। कैबिनेट मंत्री ने पोषण को बढ़ावा देने वाली श्री अन्न पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

साथ ही मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना। नवाचार कार्य के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार की सराहना की। उन्हें पोषण माह के दौरान स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देने के लिए निर्देशित किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का दो मिनट का उद्बोधन प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रसारित किया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में नवाचार के रूप में प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश के अन्तर्गत न्यूट्रीशन मॉनीटर नियुक्त किए हैं। साथ ही कुपोषण को मिटाने के लिए कुपोषण पर वार, लखनऊ है तैयार का नारा दिया है।

मुख्य अतिथि ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लिखित विभागीय दिग्दर्शिका पुस्तिका का विमोचन किया गया। सभी परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र के साथ एप्रेन दिए गए। पोषण ट्रैकर पर शतप्रतिशत फीडिग करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के उपनिदेश जफर अहमद खान, हार्टफुलनेस इन्टीट्यूट बाबू जी मेमोरियल आश्रम से शालिनी मेहरोत्रा, जिला समन्वयक अमित त्रिपाठी आदि रहे।

यह भी पढ़ें : कानपुर : कानपुर सुपरस्टार ने गोरखपुर लॉयंस को 19 रनों से हराया

संबंधित समाचार