कानपुर : कानपुर सुपरस्टार ने गोरखपुर लॉयंस को 19 रनों से हराया
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सुपरस्टार ने सधी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के दम पर गोरखपुर लॉयंस को 19 रनों से हरा दिया। सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में जीत के साथ ही कानपुर ने लीग में दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले गोरखपुर लॉयंस ने टॉस जीतकर पहले कानपुर सुपरस्टार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। कानपुर ने कप्तान अक्क्षदीप नाथ के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। जिसके जवाब में खेलने उतरी गोरखपुर लॉयंस की टीम 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। कानपुर की ओर से विनीत पंवार और जसमेर धनकर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, प्रशांत चौधरी ने एक विकेट लिया। अर्धशतक जमाने वाले अक्क्षदीप नाथ को मैन ऑफ द मैच मिला।
पहले खेलते हुए कानपुर सुपरस्टार के दो धुरंधर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। अंश यादव और सौरभ दुबे ने पारी की शुरुआत की। पांचवें ओवर में अब्दुल रहमान की गेंद पर सौरभ दुबे (20) ने शॉट लगाया, लेकिन वहां मौजूद स्पर्श जैन ने कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। सातवें ओवर में कानपुर के स्टार बल्लेबाज समीर रिजवी (5) भी आउट हो गए। अब्दुल रहमान की गेंद पर समीर ने लॉगऑन पर ऊंचा शॉट मारा लेकिन बाउंड्री पर खड़े सुनील कुमार ने कैच पकड़ लिया। तीसरा विकेट अंश यादव के रूप में गिरा। 13वें ओवर में स्पर्श जैन की गेंद पर अंश यादव (48) ने सिद्धार्थ सरवन यादव को कैच दे दिया। 19वें ओवर पर अब्दुल रहमान की गेंद पर अक्शदीप नाथ ने सिद्धार्थ सरवन को कैच दे दिया। अक्शदीप ने 35 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाएं। संदीप तोमर ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली। कानपुर ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। गोरखपुर लॉयंस की ओर से गेंदबाज अब्दुल रहमान ने तीन और स्पर्श जैन ने एक विकेट लिया।
गोरखपुर की ओर से कप्तान अभिषेक राजपूत और अंकित राठी ने पारी की शुरुआत की। टीम का पहला विकेट अंकित राठी के रूप में गिरा। पांचवें ओवर में प्रशांत चौधरी ने अंकित राठी (4) को क्लीन बोल्ड कर दिया। गोरखपुर को दूसरा झटका कप्तान अभिषेक गोस्वामी के रूप में लगा। दसवें ओवर में जसमेर धनकर की गेंद पर अभिषेक गोस्वामी (41) ने विशाल पांडेय को कैच थमा दिया। 12वें ओवर में जसमेर की गेंद पर यशवर्धन सिंह (16) ने अंश यादव को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 15वें ओवर में समीर चौधरी (8) रन आउट हो गए। इसके बाद 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब टीम का स्कोर 131 पर पांच था इसी समय शिवम शर्मा (8) विनीत पंवार की गेंद पर आउट होगए। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर कार्तिकेय सिंह (1) भी आउट हो गए। गोरखपुर की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई।
पांच मैचों में मिली दूसरी जीत
कानपुर सुपरस्टार की टीम को सोमवार को दूसरी जीत मिली है। जबकि, टीम पांच मैच खेल चुकी है। टीम में में समीर रिजवी, अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल है, इस जीत के साथ ही टीम के 4 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही लीग में आगे जाने की उम्मीद भी कायम है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : जैन मंदिर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, 150 विद्वान लेंगे हिस्सा
