शाहजहांपुर: पुरानी पेंशन बहाली के लिए दहाड़े प्राथमिक शिक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नवीन पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) का पुरजोर विरोध करते हुए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल किए जाने समेत अन्य 18 सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने सोमवार को दहाड़ लगाई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान में विशाल धरना का आयोजन किया गया। धरना का नेतृत्व संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया। समापन पर मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्री ज्ञापन बीएसए रणवीर सिंह को दिया गया।    

प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने धरना प्रदर्शन में उमड़े शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए इच्छा शक्ति जागृत करनी होगी। शिक्षा और शिक्षक हित में सरकार की सोच बड़ी रखनी पड़ेगी, तभी प्रदेश का भला हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने विपरीत कार्य करते हुए शिक्षकों के पद समाप्त कर दिए, अन्य सुविधाएं भी छीनकर शिक्षकों की जड़ें काटने का काम हो रहे हैं। इसी कारण प्रदेश का लाखों शिक्षक आंदोलन की राह पर चलने को विवश हुआ है। 

प्रांतीय नेता ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन बहाली ही है, जो शिक्षकों और कर्मचारियोयं की वृद्धावस्था की लाठी है। जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में इस माह के अंतिम सप्ताह में लखनऊ में शिक्षा निदेशालय के समक्ष ऐतिहासिक आंदोलन किया जाएगा।

प्रांतीय प्रचार मंत्री अर्चना तिवारी ने कहा कि शिक्षकों के लिए वर्तमान में पुरानी पेंशन बहाली मुख्य मांग है, लेकिन 18 सूत्री मांगे सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने संचालन करते हुए कहा कि संघ ने जब-जब आन्दोलन का विगुल बजाया है, तब-तब सरकारें हिली हैं। सरकार को मिशन 2024 लक्ष्य साधने के लिए पुरानी पेंशन बहाली करनी ही होगी। 

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, यशपाल सिंह यादव, राजकुमार तिवारी, अरुण भदौरिया, डॉ. विनय गुप्ता, के के सिंह,  प्रेमलता शुक्ला,  गीता शुक्ला, सीमा सिंह, सुषमा गुप्ता, विनीता चौरसिया,अर्चना श्रीवास्तव, आलोक अवस्थी, पुष्प लता, प्रीति यादव, प्रियंका गोस्वामी, नवेंदु मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, विकास मिश्रा, अवनीश यादव, आनंद गंगवार, आदेश सिंह, अरविंद सिंह, विजय प्रताप सिंह, अश्विनी अवस्थी, प्रमोद कुमार सिंह, शिव किशोर मिश्रा, सुमित पाठक, मो. नफीस अहमद, सरताज अली, परवेज आलम, अभिनय मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, इमरान सईद आदि ने भी सभा को संबोधित किया।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: बोर्ड बैठक में गरमाया गंदगी, पेयजल और पथ प्रकाश की समस्या का मुद्दा

 

संबंधित समाचार