लखीमपुर खीरी: मॉर्निंग वॉक निकले बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सुबह टहलने निकले एक बुजुर्ग पर सांड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शहर से सटे गांव पहाड़पुर निवासी श्याम सिंह वर्मा (82) सुबह टहलने के लिए निकले थे। रामापुर रोड स्थित बालाजी मंदिर के आगे इफ्को खाद गोदाम गेट के पास छुट्टा सांड ने हमला कर दिया।

सांड के हमले से श्याम सिंह वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बाढ़ और कटान पीड़ितों को लेकर डीएम से मिलीं विधायक 

संबंधित समाचार